Ration Card में नाम कैसे देखे ? (चेक करे 3 तरीको से)

 


क्या आप जानना चाहते है की Ration Card में आपका नाम है या नही तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Ration Card Me Naam Kaise Dekhe जिसकी सहायता से आप मिनटों में पता कर सकते है कि आपका नाम Ration Card में है या नई।

आज से कुछ सालों पहले Ration Card संबंधित सभी कार्य Offline माध्यम से हुआ करते थे इसीलिए Ration Card में Family के किसी एक Member का नाम नही होता था तो कोई भी फर्क नही पड़ता था।

क्योकि Ration कोटा वो व्यक्ति भी उठा सकता था जिसका नाम Ration Card की लिस्ट में नही होता था लेकिन आज के समय मे Ration Card उसी को दिया जाता है जिसका नाम Ration Card में होता है।

और Verify करने के लिए आपका आधार कार्ड और आपके Fingerprint से Scanner द्वारा पता चल जाता है कि आपका का नाम Ration Card के सूची में है या नही तो अगर आपका नाम Ration Card में नही होगा।

तो आप अपने परिवार वालो का राशन अकेले नही उठा सकते है बल्कि उस व्यक्ति को साथ लाना होगा जिसका नाम Ration Card में होता है तो Friends ऐसे में बहुत आवश्यक है कि यह पता किया जाए कि आपका नाम Ration Card में है या नही।

Ration Card Me Naam Kaise Dekhe ?(राशन कार्ड में नाम कैसे देखे)

तो बिना आपकी भावनाओं को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है Ration Card Me Apna Naam Kaise Dekhe और इस लेख में हम आपको ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों माध्यम से राशन कार्ड में अपना नाम देखने के तरीको के बारे में बताएंगे।

उसके साथ मे Mera Ration App द्वारा भी अपना नाम Ration Card में देखने वाले है तो आज का यह आर्टिकल बहुत ही Informative होने वाला है इसीलिए आप इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े।

1. Website से Ration Card Me Naam Kaise Check Kare ?

सबसे पहले तरीके में हम nfsa.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम राशन कार्ड में देखने वाले है और यह बहुत ही सरल तरीका होने वाला है। बस आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को Follow करना है।

step-1 सबसे पहले nfsa.gov.in की Official Website पर जाइये।

अपना नाम Ration Card में देखने के लिए आपको सबसे पहले Chrome Browser को Open करना होगा और Search Bar में nfsa.gov.in लिखकर Search करना होगा। उसके बाद Search Result में आपको Nfsa.gov.in की Website पहले स्थान पर देखने को मिलेगा तो इसे Open करे।

ration-card-me-naam-kaise-dekhe

step-2 Three Line (Menu) पर Click करे।

nfsa.gov.in की Website पर पहुँचने के बाद आपको सबसे ऊपर दाहिने साइड में Three Line का आइकॉन देखने को मिलेगा उसपर Click करे।

step-2

step-3 अब (Ration Card Details On State Portals) पर Click करे।

दोस्तो Three Line पर Click करने के बाद आपको कई सारे Option देखने को मिलेगा लेकिन उसी में Ration Cards लिखा हुआ देखने को मिलेगा। जैसे ही आप उसपर Click करेंगे तो आपको 2 Option और देखने को मिलेगा लेकिन आपको Second वाला Option Ration Card Details On State Portals पर Click करना है।

step-3

step-4 अब अपना राज्य (State) चुने।

आप जैसे ही Ration Card Details On State Portals पर Click करेंगे तो आपको भारत के सभी राज्य का नाम देखने को मिलेगा तो आप भारत के जिस भी राज्य से है तो अपने राज्य का नाम Select करे।

step-4

step-5 अपना जिला (District) चुने।

अपने राज्य का नाम चुनने के बाद उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिले का नाम देखने को मिलेगा तो आप अपने जिले का नाम चुने।

step-5

step-6 अपने Town या Block का नाम चुने।

अपना जिला चुनने के बाद आपको जिले के सभी Town और Block का नाम देखने को मिलेगा। यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो अपना Town चुने या आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो अपना Block Select करे।

step-6

step-7 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुने।

Block चुनने के बाद आपके ब्लॉक् में जितने भी पंचायत होंगे उन सभी का नाम देखने को मिलेगा तो उनमें से अपने ग्राम पंचायत का नाम चुने।

step-7

step-8 अब राशनकार्ड की कुल संख्या पर Click करे।

पंचायत चुनने के बाद आपके पंचायत में जो दुकान का Dealer होगा उसका नाम देखने को मिलेगा और उस Dealer के अंतर्गत जितने भी राशन कार्ड होंगे उनकी कुल संख्या लिखा हुआ देखने को मिलेगा तो राशन कार्ड के नीचे जो संख्या लिखा हुआ है उसपर Click करे।

ration-card-me-name-kaise-dekhe

step-9 अब राशन कार्ड में अपना नाम देखे।

अब आपके पंचायत के अंतर्गत जितने भी लोगो का नाम Ration Card में होगा उन सभी का नाम List Wise देखने को मिलेगा तो आप यहाँ से अपना नाम राशन कार्ड में देख सकते है।

step-9

2. Mera Ration App से Rasan Card Me Naam Kaise Dekhe ?

rasan-card-me-naam-kaise-dekhe

यदि आपने हाल ही में अपना नाम Ration Card में जुड़वाया है और देखना चाहते है कि आपका नाम राशन कार्ड में जुड़ा है या नही तो यह जानने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप का पालन करे।

step-1 Mera Ration App Download करे।

सबसे पहले आप Play Store से Mera Ration App को Download करे या आप नीचे दिए गए Link से भी Download कर सकते है।

step-1

step-2 अब Know You entitlement वाले Option को चुने।

Mera Ration Download करने के बाद इसे Open करेंगे तो आपको कई सारे Option देखने को मिलेगा लेकिन अपना नाम Ration Card में देखने के लिए Know You entitlement वाले Option पर Click करे।

step-2

step-3 अब अपना आधार नंबर या राशनकार्ड नंबर डाले।

Know You entitlement पर Click करने के बाद अपना Ration Card Number या Aadhar Number डाले और Submit बटन पर Click करे।

step-3

step-4 अब आपका नाम Ration Card में देखने को मिल रहा होगा।

Ration Card नंबर या आधार नंबर दोनों में से कोई एक नंबर डालने के बाद आपका नाम Ration Card में है या नही देखने को मिल रहा होगा।

step-4

तो इस तरह से आप My Ration App द्वारा अपना नाम Ration Card में देख सकते है उसके साथ मे अपन Ration Card भी इससे पता कर सकते है।

3. Ration Card Office में जाकर Ration Card Me Name Kaise Dekhe ?

यदि आप Online माध्यम से अपना नाम Ration कार्ड में नही देखना चाहते है तो आप Offline माध्यम से भी अपना नाम Ration Card में देख सकते है उसके लिए आपको अपने नजदीकी Ration Card की दुकान में जाना होगा साथ मे कुछ जरूरी Documents ले जाना पड़ेगा।

  • राशन कार्ड नंबर
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई एक सरकारी Document

ये सभी Documents Ration दुकान में ले जाने के बाद वहाँ के जो कर्मचारी होंगे उन्हें आपको बोलना है कि मेरा नाम Ration Card में है या नही वो देख कर बात दीजिये।

तो आपकी पहचान Verify करने के लिए आपसे Documents मांगेंगे तो वो Documents आपको उन्हें दे देना है। उसके बाद कर्मचारी आपका नाम राशन कार्ड में चेक करेंगे और आपका नाम राशन कार्ड में होगा तो वो आपको Details Provide कर देंगे।

अगर आपका नाम Ration Card में नही होगा तो आप कर्मचारी से Discussion कर सकते है और उनसे पूछ सकते है कि मेरा नाम Ration Card में कैसे देखने को मिलेगा वो आपको Solution जरूर बताएंगे।

Ration Card में अपना नाम कैसे देखे Video ?

अगर आपको हिन्दी पढ़ने में समस्या आती है या आप हिन्दी पढ़ना नही जानते है तो आप इस Video को देखकर आसानी अपना नाम राशन कार्ड में देख सकते है।

FAQ's

प्रश्न 1. राशन कार्ड क्या होता है ?

Ans:- राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जो भारतीय नागरिकों को सस्ते दाम पर खाद्यान्न और आवश्यक सामग्री की पहुंच प्रदान करने में मदद करता है। यह गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए सब्सिडी का माध्यम भी होता है।

प्रश्न 2. राशन कार्ड के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं ?

Ans:- राशन कार्ड के पात्रता मानदंड भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आमतौर पर, राशन कार्ड के लिए आपकी आय की सीमा और परिवार के सदस्यों की संख्या देखी जाती है।

प्रश्न 3. अगर मेरे राशन कार्ड में कोई त्रुटि है, तो मैं क्या करूँ ?

Ans:- अगर आपके राशन कार्ड में कोई त्रुटि है, जैसे गलत नाम, गलत जन्मतिथि, या कोई और त्रुटि, तो आपको तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। आपको अपने नजदीकी खाद्यान्न और आपूर्ति कार्यालय में जाना चाहिए और उन्हें त्रुटि की सूचना देनी चाहिए।

अंतिम शब्द-

राशन कार्ड में अपना नाम देखना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि इससे राशन कोटा का लाभ उठा सकते है और इस लेख में हमने आपको Online और Offline दोनों तरीको से Ration Card Me Naam Kaise Dekhe ? इसकी प्रकिर्या बताई है।

ध्यान दे की आपको अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसे आवश्यक Documents को Ready रखना चाहिए और Ration Card में दर्ज की गई जानकारी और आपका नाम देखने के लिए Website और Offline माध्यम की सहायता ले।

राशन कार्ड में अपने नाम की जाँच करने से आपको सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी और आप सुरक्षित और आरामदायक जीवन जीने में सहायता मिलेगी। अपनी जानकारी को सत्यापित रखें और किसी भी विसंगति के मामले में तत्पर रहें, ताकि आप उसे तत्काल हल कर सकें।



टिप्पणियाँ