Gallery से Delete Photo वापस कैसे लाये? [जाने बिल्कुल आसान तरीका]

 


Delete Photo Wapas Kaise Laye, Gallery Se Delete Photo Kaise Laye, Delete Photo Kaise Nikale, डिलीट फ़ोटो वापस कैसे लाये,

क्या आपके स्मार्टफोन से Photo Delete हो चुका है और आप चाहते है उस Photo को दोबारा Recover करना तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है। क्योंकि अभी हम Delete Photo Wapas Kaise Laye? या Gallery Se Delete Photo Kaise Laye? इसके बारे में बात करने वाले है। जिसकी मदद से आप अपने 2 साल पुराने Delete फ़ोटो को भी वापस ला सकते है। 

आज जबसे स्मार्टफोन की चलन हुई है तब से सभी लोग अपने किसी खास Documents या अपने Photo को मोबाइल की Gallery में ही Save करके रखते है। इस प्रकार से आज लगभग सभी लोग Photo क्लिक करने के शौकीन होते है, जो हर रोज Photo को खींचते रहते है। ऐसे में कभी हमारे Gallery से कोई Document या Photo किसी कारण परमानेंट Delete हो जाता है, तो हम और आप परेशान हो जाते है। तो अभी हम आपको इन्ही Delete हुए फ़ोटो को वापस लाने के बारे में बताने वाले है जिसके मदद से आप भी अपने पुराने से पुराने फ़ोटो को आसानी से वापस ला सकते है।

1.बिना किसी App के Delete Photo वापस कैसे लाये? 

आज हर नए स्मार्टफोन में Recently Delete का फ़ीचर दिया होता है। क्योंकि अगर आपके फ़ोन में गलती से कोई भी Video या Photo डिलीट हो जाता है, तो आप उस Photo या Video को Recently Delete के ऑप्शन में जाकर दोबार Recover कर

सकते है। अगर आपके स्मार्टफोन से कोई भी Photo, Video या Document डिलीट हो चुका है, तो इसे Recover करने के बारे में आगे जानेंगे। पहले जानते है Recently Delete Photo को वापस कैसे लाये। 

Step.1 पहले आप अपने Phone के Gallery को ओपन करे।

Step.2 Gallery में आने के बाद आप ऊपर दिए Album के ऑप्शन पे क्लिक करें।

Step.3 इसके बाद आप नीचे आये और Trash Bin या Recently Delete के ऑप्शन पे क्लिक करें।

Click-to-recently-delete

Step.4 अब आप यहाँ से अपने Delete Photo को सेलेक्ट करे और ऊपर दिए लोगो पे क्लिक करें।

Select-image

Step.5 लोगो पे क्लिक करते ही आपको Recover का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर आप अपने फोटो वापस ला सकते है। 

Recover-image

इन्हें भी पढ़ें:– Photo Ka Background कैसे चेंज करें?

2.Google Drive से Delete फ़ोटो वापस कैसे लाये।

दोस्तो आज बहोत सारे ऐसे लोग है जो Google Drive का इस्तेमाल करते है क्योंकि यहाँ पर उनको 15 GB तक का Storage बिल्कुल मुफ्त में मिल जाता है। जिससे कि वह अपनी Private Details को यहाँ पर Upload करके रखता है। अगर आप भी Google Drive का इस्तेमाल करते है और आपका

Photo यहाँ से Delete हो चुका हैं तो आइए जानते है कि उसे दोबारा Recover कैसे करे Google Drive में। मैं आपको बता दूं कि इस तरीके से आप सिर्फ 30 दिनों के अंदर Delete हुए Photo को ही वापस ला सकते है। 

Step.1 सबसे पहले आपको Google Drive App को ओपन करना है। 

Step.2 Google Drive में आने के बाद आपको ऊपर दिए थ्री डॉट पे क्लिक करना है।

Google-drive-photo-recover

Step.3 इसके बाद यहाँ आपको Trash वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है।

Photo trash

Step.4 यहाँ से आप जिस फोटो को रिकवर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और ऊपर दिए थ्री डॉट पे करे।

select photo

Step.5 इसके बाद आप Restore के ऑप्शन पे क्लिक कर उस फ़ोटो या डॉक्यूमेंट को वापस ला सकते है।

Restore-image

इन्हें भी पढ़ें:– Photo और Video छुपाने वाला Apps

3. Google Photo से डिलीट फ़ोटो कैसे वापस लाये।

अगर आप भी Google Photo का इस्तेमाल करते है और यहाँ से आपका फ़ोटो किसी कारण Delete हो जाता है, तो अभी हम आपको Google Photo से डिलीट हुए फ़ोटो को वापस लाने के बारे में बताने वाले हूँ। ताकि आप भी Google Photo से अपने 30 दिनों के अंदर Delete किये Photo को Recover कर सकते है। 

Step.1 पहले आप अपने मोबाइल में Google Photo को ओपन करें।

Step.2 इसके बाद आप यहाँ दिए गए Library के ऑप्शन पे वलिक करें।

Step.3 अब आप ऊपर दिए Trash के ऑप्शन पे क्लिक करते ही आपका Delete Photo यहाँ शो हो जाएगा।

Step.4 अब आप जिस फ़ोटो को Recover करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें और नीचे दिए Restore के ऑप्शन पे क्लिक कर अपने फोटो को दोबारा Recover करेंC।

4.Mobile से Permanently Delete Photo को वापस कैसे लाये।

अगर आपके स्मार्टफोन से कोई सा भी Document या Photo Permanently डिलीट हो चुका है और उसे आप वापस लाना चाहते है या फिर आपके फ़ोन से 1 या 2 साल पहले कोई फ़ोटो डिलीट हो गई है और आप उसे अभी Recover करना चाहते है, तो

यह आजके इस टॉपिक से बिल्कुल ही सम्भव है। क्योंकि अभी हम एक एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले है जिसके जरिये आप पुराना से पुराना Delete फ़ोटो को वापस ला सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:– Photo साफ करने वाला Apps 

Step.1 सबसे पहले आप DiskDigger App को यहां से Download करे। 

Step.2 इसके बाद इस App को ओपन करें और Start Basic Photo Search पे क्लिक करें। जिसके बाद आपका Delete Photo स्कैन होगा।

DiskDigger-photo-recover

Step.3 Photo Search होने बाद आप अपने Photo को सेलेक्ट करे और Recover के ऑप्शन पे क्लिक करें।

Photo Recover

Step.4 अब आप यहाँ पर Recovery File को सेलेक्ट करें और परमिशन को Allow करें।

Select-photo-recover-file

Step.5 यहाँ पर आप किसी एक फोल्डर को सेलेक्ट करें और Use This Folder पे क्लिक करें। 

use this folder

5. Delete Photo वापस कैसे लाये।

अभी मैं आपको एक और एप्लीकेशन के माध्यम से Delete Photo को वापस कैसे लाये इसके बारे में बताने वाले है ताकि आपको Delete Photo Recover करने में आसानी हो सके। अभी हम जिस एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं उसके

माध्यम से आप मुफ्त में Video, Image, Audio को आसानी से Recover कर सकते है। अगर आप इस एप्लीकेशन को मुफ्त में इस्तेमाल करते है, तो Photo Recover करने के लिए आपको Video Watch करनी होगी।

  • पहले आप इस Dumpster App को Download कर ले।
  • अब आप इस App को ओपन करें और इसे Free में इस्तेमाल करने के लिए इस पेज को ऊपर से कट कर दें।
  • अब यह App आपसे Photo, Media And File का परमिशन मांगेगा उसे Allow कर देना होगा।
  • इसके बाद आप Deep Scan के ऑप्शन पे क्लिक करें ताकि आपके Delete हुए सभी फ़ोटो स्कैन हो सके।
  • अब आप यहाँ से जिस फ़ोटो को Recover करना चाहते है उसे ओपन करें।
  • Image ओपन करने के बाद आपको नीचे में Restore का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर आप अपने Photo मो वापस पा सकते है।

इन्हें भी बढ़ें:– VI की Call Details कैसे निकले?

6.Delete Photo वापस लाने वाला Apps Download करें।

Apps NameDownload
Dumpster – Recover Delete Photo50M+
DiskDigger – Photo Recovery100M+
Photo Recovery – Restore Photo10M+
File Recovery – Restore File10M+
Delete Photo Recovery10M+
Recovery Delete All Photo10M+
All Recovery10M+

7.ध्यान देने वाली बातें:–

अगर आपके फ़ोन से किसी कारण आपका फ़ोटो बार बार डिलीट हो जाता है जिससे कि आपको परेशानियों का सामना करना पर जाता है, तो ऐसे में आप Google Drive या फिर Google Photo का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि यहाँ पर आप अपने फोटो या किसी Document का पूरा Back Up लेकर रख सकते है।

ताकि जरूरत पड़ने पर आप इस Back Up की मदद से अपने फोटो को Recover कर सकते है। इस प्रकार से अगर आप अपने फोन को Reset करते है या फिर आप अपना नया फ़ोन खरीदते है तो इस Back Up की मदद से आप अपने Photo वापस ला सकते है। 

Final Word 

अभी हम आपको Permanent डिलीट फ़ोटो को वापस लाने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। इस प्रकार अगर आपको Delete Photo Wapas Kaise Laye? या Gallery Se Delete Photo Kaise Laye? इसके बारे में जानकारी पसंद आई है तो इस अपने दोस्तों तक भी शेयर करें।

टिप्पणियाँ