Cartoon Video कैसे बनाए [ सबसे आसान तरीकों से ]

 


Hello दोस्तों आज मैं आपको इस Blog Post में Cartoon Video Kaise Banaye इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप एक professional level Animation video बड़े ही आसानी के साथ बना सकते है। वो भी बिना एक रुपये खर्च किए हुए। 

Cartoon जो बच्चों की मनोरंजन के लिए एक बहोत ही अच्छा साधन है। कार्टून जिसे अक्सर बच्चें बहोत ही प्यार और बड़े ही मन के साथ देखते है। आज बच्चों की इस मज़ेदार मनोरंजन के साधन के जरिए हजारों लोग महीने का लाखों रुपया कमा रहे है। और आप भी बड़े ही आसानी के साथ कमा सकते है बस आपको इस फील्ड में थोड़ी सब्र और थोड़ी सी मेहनत की जरूरत होती है। 

आज मैं आपको जिस Tools की मदद से Animation Video बनाने के बारे में बताने वाला हु। उस Tools की मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ एक High Level का कार्टून Video Create कर सकते है। और उसे Social Media के किसी भी प्लेटफॉर्म पर  Share, Upload कर सकते है। और पैसा कमा सकते है। 

Cartoon Video Kaise Banaye

तो आईए दोस्तों समय को बिना बर्बाद किए हुए जानते है। कि Animation Video Kaise Banaye और उस से सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी के बारे में जो आपकी काम आसकें। आपको इस लेख के अंदर और भी कई सारी लेख की Link देखने को मिल जाएगा जो आपके लिए काफी knowledgeable होगी। तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 


Animated Video कैसे बनाएं 

अगर आप एक अच्छा Cartoon Video बनाना चाहते है। तो आप के पास में सबसे पहले एक अच्छी कहानी होनी चाहिए। जिस कहानी के आधार पर आप Video को एक नया और मजेदार रूख दे सकें। इसके अलावा आपके पास इस फ़ील्ड से सम्बंधित कुछ ख़ास जानकारी भी होनी चाहिए जिस जानकारी के आधार पर आप Video customise करेंगे। आपके पास अगर ये सभी चीज़े है। तब जाकर आप एक अच्छा Cartoon Video बना सकते है

1 Animaker.Com 

Cartoon-video-kaise-banaye

अगर दोस्तों आप भी Make Joke Of के जैसा Funny Cartoon Video बनाना चाहते है। तो आप इस Website को Use कर सकते है। क्योंकि आपको इस Website के अंदर Animation Video बनाने के लिए एक से बढ़कर एक professional features देखने को मिल जाती है। जो आपको एक Professional Level का Cartoon Video बनाने में मदद करती है। 

आपको इस Website के अंदर 100 Million से भी ज्यादा Cartoon Video और Photos देखने को मिल जाता है। जो Videos, Photo आपको अपनी Animation Video Crate करने में आपकी मदद करती है। इस Website को आज 10 Million से भी ज़्यादा लोगों के द्वारा Use किया जा रहा है। 

Animaker. Com से Cartoon वीडियो कैसे बनाएं- 

Step1 सबसे पहले नीचे दिए गए Link पर Click करें और उसके बाद Website में Sign up process को अपनी Email ID के द्वारा पूरा करें। 

Step2 Sign up process को complete करने के बाद आप Create Your Moments वाले Option पर पहुँच जाएंगे। जहां आपको Create a Blank Project पर क्लिक करना है। 

Animated-video-kaise-banaye

Step3 अब आपके सामने Video Size का Option आएगा तो आप जिस भी Size में Video Create करना चाहते है। उस Size को Choose कर ले। 

Animales.Com

Step4 अब आप उस पेज पर पहुँच जाएंगे जहां से आप अपनी मर्जी के हिसाब से Funny Cartoon Video, Animation Video बड़े ही आसानी और Free में बना सकते है। 

Video-kaise-banaye

Step5 आपको इस Website के अंदर कई तरह की Animated Video बनाने का Option मिल जाता है। जिसमे- Cartoon, Ads and Promotion, Special Day, Birthday और भी कई तरह की Video category यहां पर मौजूद है। 

2 Powtoon.Com 

Powtoon.com

अगर आप 3D Cartoon Video बनाना चाहते है। तो आप इस App को Use कर सकते है। क्योंकि आपको इस App के अंदर 3D Animation Video बनाने में Use किए जाने वाले Tools देखने को मिल जाता है। यह एक बहोत ही पुराना और काफी Useful वेबसाइट है। जिसमे आपको कई तरह की Video बनाने का Free और Paid दोनों तरह का Option देखने को मिल जाता है। 

इस Website की अगर हम interface की बात करें। तो इस Website की Interface ज्यादा हार्ड नही है। आप एक से दो बार Use करने के बाद इस Website को सही तरह से Use करने लगेंगे। इस Website के द्वारा आज लाखों लोग रोजाना लाखों Cartoon Video, Business Video, Ads Video बना रहे है और पैसा कमा रहे है। तो आप भी इस Website की मदद से बहोत ही अच्छा-अच्छा कार्टून वीडियो बना सकते है। 

Powtoon.Com की ख़ास Features- 
  • आपको इस Website के अंदर तरह-तरह के New-New Cartoon Video Background देखने को मिल जाता है। 
  • आपको इस Website के अंदर 100 से भी ज़्यादा Cartoon कैरेक्टर्स देखने को मिल जाता है। जिसे आप अपनी Video के मुताबिक Add कर सकते है। 
  • आपको इस Website के अंदर 2D और 3D Cartoon Video बनाने का Features मिल जाता है। जो बिल्कुल Free है। 
  • इस Website के अंदर बस अपनी Email ID की मदद से sign up process को Complete कर सकते है। 
  • तो इस मजेदार Website से मजेदार कार्टून Video बनाने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करें। और Cartoon Video बनाएं। 

3 Renderforest 

यह भी एक बहोत ही अच्छा Cartoon Video बनाने वाला Website है। जिस Website में आप केवल और केवल सिर्फ अपनी एक Email ID से Login कर सकते है। और Website को इस्तेमाल कर सकते है। किस तरह आपको इस Website से Cartoon Video बनाना है। उसका Example Video आपको देखने को मिल जाता है। इस Website का आपको App भी Download करने का Option मिल जाता है 

अगर आप इस Website से अपना Cartoon Video Design करते है। तो उस Video में Graphics के लेकर कोई Problem नही होगी क्योंकि आपको इस Website के अंदर High Graphics Cartoon Video का Features मिल जाता है। इस Website को 15 Million से भी ज़्यादा आम Users और 100k से भी ज़्यादा Companies Use कर रही है। 

इस Website की ख़ास Features-

  • आपको इस Website के अंदर High Graphics Cartoon Video Create करने का Features मिल जाता है। 
  • अगर आपको Website के ऊपर काम करना पसंद नही है। तो आप इस Website की App को भी Use कर सकते है। जिसका Link आपको Website के Homepage के निचे देखने को मिल जाएगा। 
  • इस Website को 15 Million से भी ज़्यादा आम लोग और 100K से भी ज़्यादा High Companies Use कर रही है। 
  • इस Website के अंदर आपको कई चीज़ बनाने का Option मिल जाता है। जिसमे Cartoon Video, Youtube Video, Youtube Thumbnail जैसे कई मजेदार चीज़े बनाने का ऑप्शन मिल जाता है। 
  • आपको इस Website में Free और Paid दोनों तरह का Services Option देखने को मिल जाता है। जिसे आप अपनी मर्जी या जरूरत के हिसाब से Use कर सकते है। 

Mobile से Cartoon Video कैसे बनाएं 

1 Tween Craft 

Mobile-se-cartoon-video-kaise-banaye

आप इस App की मदद से 2d Animation Video High Graphics के साथ बड़े ही आसानी के साथ Create कर सकते है। आपको Cartoon Video बनाने के लिए इस App में Cartoon Drawing करने की भी जरूरत नही है। आपके लिए इस App में पहले से ही कई तरह की Cartoon कैरेक्टर्स बना कर रखा गया है। जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक Use कर सकते है। 

इस App के द्वारा बनाया गया Cartoon Videos को आप किसी भी Social Media Platform पर शेयर कर सकते है। अगर आपकी खुद की कॉमिक्स होगी तो आप एक नया Cartoon Video Create करेंगें लेकिन आप किसी और के कॉमिक्स के आधार पर Video बनाते है। तो वह Video कुछ ख़ास नही होगा। तो आप कोशिश करें कि आपका खुद का कॉमिक्स हो। 

Tween Craft की ख़ास Features- 

  • आप इस App के अंदर कोई ड्रॉइंग या एनिमेटिंग करने की जरूरत नही है। ट्विनक्राफ्ट के साथ एक कार्टून वीडियो बनाने के लिए आपको बस एक कहानी, विचार, मजाक की जरुरत होती है। 
  • आपको इस App के अन्दर अपने Cartoon Video में Gif, विभिन्न प्रकार की चित्र जैसे चीज़ो को Add करने की Features मिल जाती है। 
  • आप अपनी खुद की आवाज़ Record कर सकते है। और उस आवाज़ को ट्विनक्राफ्ट एनीमेशन ऐप स्वचालित रूप से कार्टोनी बनाता है। 
  • इस App की मदद से आप 2d Animation Video High Graphics के साथ Create कर सकते है। 
App NameTween Craft 
Size70 Mb
Rating4.0 Star
Download1 Million+ 

2 FilpaClip 

FlipaClip एक बहोत ही अच्छा Cartoon Maker App है। जहां आपको एक से बढ़कर एक Cartoon कैरेक्टर्स देखने को मिल जाता है। जिसे आप अपनी Cartoon Video में Add कर के उसे एक अनोखा रूप प्रदान कर सकते है। इस App को Google Play Store की तरफ से 2017 का Best Animation App का खिताब मिल चुका है। तो आप इस बात से ही समझ सकते है। कि यह किस तरह का App है। 

आपको इस App के अंदर समय-समय पर New-New Update भी देखने को मिल जाता है। आप अपनी Video को MP4 और HD दोनों तरह की Quality में बना सकते है। और उसे किसी भी Social Media Platform पर Share और Upload कर सकते है। आपको यहा पर unique methods से Animation Video बनाने की Features मिल जाती है। 

इस App की ख़ास Features- 

  • इस App को 2017 में Google Play Store की तरफ से Best Animation Video Creator का खिताब मिल चुका है। 
  • अगर आप Drawing करने में दिलचस्प है। तो आप इस App के अंदर अपनी मर्जी के हिसाब से New-New Cartoon कैरेक्टर्स Drawing कर सकते है। 
  • आप अपनी Record किए हुए आवाज़ को इस App के अंदर बड़े ही आसानी के साथ उसे Cartoon आवाज़ में बदल सकते है। 
  • आपको इस App के अंदर एक Professional Animation Video बनाने के लिए कई सारी Professional Tools देखने को मिल जाता है। जिसे आप Free में Use कर सकते है। 
App NameFilpaClip
Size63 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+ 

3 MJOC2 ( Cartoon Video बनाने का एप्प्स ) 

Cartoon-video-kaise-banaye

अगर आप बहोत ही कम मेहनत के साथ एक बहोत ही अच्छा Animated Video बनाना चाहते है। तो आप इस App को Use कर सकते है। आपको इस App के अंदर लगभग सभी चीज़े पहले से ही बना हुआ मिल जाता है। जो आपके Video में Use होने वाला है। आप किस तरह का Video बनाना चाहते उस तरह के Video Background, Cartoon कैरेक्टर्स और भी कई चीज़ो को Add कर सकते है। 

आप अपने Cartoon कैरेक्टर्स की Body Color, Hair Style and Color, Mustache Style and Color, Pant Style and Color जैसे कई चीज़ो को बहोत ही आसानी के साथ चेंज कर के उसे एक अनोखा रूप में बदल सकते है। तो इस App को Download करने के लिए नीचे दीए गए Link पर Click करें।

App NameMJOC2
Size63 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+ 

★ इस जरूरी जानकारी को भी पढ़े ★ 

1Cartoon बनाने वाला App
2Fake Call कैसे करें
3गाड़ी का Insurance कैसे चेक करें

अंतिम शब्द : 

तो मैं उम्मीद करता हूँ। यह लेख Cartoon Video Kaise Banaye आपको बेहद पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों को भी Share करें। और उन्हें भी इन चीजों के बारे में जानने का मौका दे। अगर आपको इस लेख से सम्बंधित किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम हो तो उसे अवश्य Comment Box में पूछे। हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद! 

Cartoon Video kaise Banaye jpg

टिप्पणियाँ