13 Best Bijli Bill चेक करने वाला Apps [Download]

 


क्या आप भी अपने बिजली बिल को चेक करना चाहते है या फिर इससे जुड़ी कुछ जानकारियां लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि मैं आज bijli bill check karne wala apps के बारे बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप भारत मे मौजूद सभी

 राज्यों का बिजली बिल घर बैठे आसानी से चेक कर सकते है। तो दोस्तो बिजली से जुड़ी बेहतर जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहे। 

 वैसे तो आज भारत के सभी राज्यों के बहोत से लोग Google पे या फिर किसी और Shearch इंजनों पर जाकर यह सवाल शर्च करते है जैसे:- Bihar Bijli Bill Check, Uttar Pradesh Bijli Bill CheckElectricity Bill Check ऐसे ही सारे लोग अपने राज्य के मुताबिक किसी भी Shearch 

इंजन पे जा कर शर्च करते है। इसीलिए मैं आज आपको एक ही ब्लॉग पोस्ट में भारत के सभी राज्यों के बिजली बिल चेक करने का सही तरीका और Apps बताने वाला हूँ तो आप ऐसे में इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

1. Bihar Bijli Bill Pay

bihar bijli bill check apps

अगर आप भी हमारे ही तरह बिहार के रहने वाले है तो आप इस App का इस्तेमा बिजली बिल को देखने के लिए कर सकते है। इस App में आपको किसी का भी बिजली बिल चेक करने के लिए आपको उसका Consumer ID पता होना चाहिए। इसी Consumer ID को हिंदी में उपभोक्ता संख्या कहा जाता जो आपको किसी भी बिजली बिल पे देखने को मिल जाएगा।  

Consumer ID के अलावा भी आपको यहाँ पे कुछ और भी Details को डालना होगा जैसे:- Mobile Number (कोई सा भी हो) और Email ईडी। इन सभी Details को भरने बाद ही आप किसी का भी बिजली बिल चेक कर सकते है। यहाँ पर आपको बिजली बिल चेक 

करने के लिए किसी भी रूप से Account Create नही करना है बल्कि आप बगैर Singh UP के यहाँ पे बिजली बिल चेक कर सकते है। एक और बात की यहाँ पे सिर बिहार के Consumer ही अपना बिजली बिल चेक कर सकते है क्योंकि यह सिर बिहार के लिए है। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस App की मदद से आप अपने या बिहार के किसी भी Consumer का बिजली बिल चेक कर सकते है। 
  • यहाँ पे आप बिहार के किसी भी उपभोक्ताओं का बिजली बिल भुगतान कर सकते है।
  • इस App की मदद से बिजली बिल का भुगतान करने पर आपको कुछ हद तक छूट भी दी जाती है। 

इस App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. सबसे पहले आप इस app को download करें फिर आप इसे ओपन करें। 

STEP2. इसके बाद आप से कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिसे Allow कर देना है। इसके बाद आपके सामने इस App की सारी फ़ीचर आ जायेगी। 

bihar bijli bill check karne wala apps

STEP3. बिजली बिल चेक करने के लिए आपको Bill Details वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है। 

bihar bijli bill check app

STEP4. इसके बाद आपको उस बिजली बिल पे दिए उपभोक्ता संख्या (Consumer Number) डाल देना है जिसका बिजली बिल आप चेक करना चखते है।

uttar pardesh bijli bill check app

STEP5. इसके बाद आपको कोई सा भी मोबाइल नंबर डाल कर नीचे दिए SAVE वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपका ID seve हो जकएगा।

bijli bill check krne ka apps

STEP6. अब आपको इस App के Home पेज पे आना है और फिर Bill Details वाले ऑप्शन पे क्लिक कर अपना ID को ओपन करे।

online bijli bill check app

STEP7. इस ID को ओपन करते ही आपको इस महीने का बिजली बिल दिख जाएगा जिसे आप नीचे दिए PAY BILL वाले ऑप्शन पे क्लिक कर जमा कर सकते है। 

all india bijli bill check apps
App NameBihar Bijli Bill Pay
Size7.5 MB
Rating3.9 Star
Download1 Million+
इन्हें भी पढ़े:–
>Call Details निकालने वाला Apps
>Cartoon बनाने वाला Apps
>Ration Card चेक करने वाला Apps
>Game बनाने वाला Apps

2. UP Electricity Bill Check App

bijli bill check karne wala apps download

अगर आप UP यानी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो आप इस Application का इस्तेमाल अपना खुद का बिजली बिल चेक करने के लिए कर सकते है। क्योंकि इस app में सिर्फ उत्तर प्रदेश के तमाम ग्रामीण बिजली बिल list मौजूद है जिससे कि आप सिर्फ उत्तर प्रदेश के Consumer का ही बिजली बिल चेक कर

 सकते है साथ ही इस App की मदद से आप और भी कई सारे काम को अंजाम दे सकते है जैसे आप बिजली से जुड़ी कोई भी छोटी बड़ी शिकायत करना चाहते है तो आप इस App की मदद से घर बैठे आसानी से कर सकते है।

इस App की विशेषताएं–

  • यहाँ पे आप अगर UP के एक आम नागरिक है तो इस App का इस्तेमाल आप बगैर किसी प्रिशानि के कर सकते है।
  • इस App में आप ग्रामीण वासियो को और शहर में रहने वालों के लिए दो अलग लिंक दिया गया है। 
  • इस App में बिजली से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए भी फ़ीचर उपलब्ध है।
  • यहाँ पर आपके लिए बिजली बिल चेक करने का पूरा तरीका भी बताया गया।

इस App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. सबसे पहले आप इस App को download करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है और फिर इसे ओपन करें।

STEP2. इस App को ओपन करने के बाद आपको यहाँ उपलब्ध सबी फ़ीचर दिख जाएगी। बिल चेक करने के लिए आप "बिजली बिल चेक करें" पर क्लिक करें।

UP Electricity bill check online

STEP3. इसके बाद आप जिस छेत्र में निवास करते है उस छेत्र के लिंक पर क्लिक करें।

download bijli bill apps

STEP4. अब आपको अपना बिजली एकाउंट नंबर डालना है और कैप्चर डालकर Sumit वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।

ghar baithe bill chrck karne wala apps
App NameUP Electricity
Size1.5 MB
Rating4.4 Star
Download100 K+

3. Suvidha App

up bijli bill check apps

यह Bijli Ka Bill Check Karne Wala Apps भी बहोत ही बेहतरीन App है। इस App की मदद से आप अपने घर या ऑफिस का बिजली बिल को बहोत ही आसानी के से चेक कर सकते है। इस App के माध्यम से बिजली बिल चेक करने के लिए आपको Consumer ID, मोबाइल नंबर, Email 

Address, और पिन कोड की आवश्यकता पड़ती है। इस App की खास बात यह है कि यहाँ पर आप इस App की मदद से विद्युत संबंधित आवेदन भी कर सकते है और साथ ही आप Mobile नंबर को खुद से रजिस्टर कर सकते है या फिर उसे अपडेट कर चेंग भी कर सकते है।

इस App की विशेषताएं–

  • यहाँ पे आप भारत के सभी राज्यों की बिजली बिल चेक कर सकते है।
  • यहाँ पे आप अपने लिए नया बिली बिल कंनक्शन के लिए अप्लाई भी कर सकते है।
  • यहाँ पे आप मोबाइल नंबर और ईमेल ईडी को दोबारा अपडेट भी कर सकते है।
  • यहाँ पे आप बिजली से सम्बंधित किसी भी तरह की त्रुटि या प्रिशानि के लिए शिकायतें भी दर्ज कर सकते है।
  • यहाँ से आप किसी का भी बिजली बिल आसानी से जमा कर सकते है।
  • यहाँ से बिजली बिल का भुगतान करने पर आपको कुछ हद तक छूट भी दी जाती है।
  • यहां उपलब्ध सभी फ़ीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको यह App खुद का Godliness पे उपलब्ध कराता है।

इस App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. इस App को Download करें फिर इसे ओपन करे। इस App को ओपन करने के बाद आपको सभी परमिशन Allow कर देना है। 

STEP2. इसके बाद आप बिजली बिल चेक करने के लिए Click Here For Service पे क्लिक करे।

STEP3. अब आप View Biil Receipt वाले ऑप्शन पे क्लिक करें।

STEP4. यहाँ पे आपको उपभोक्ता संख्या (Consumer ID) डालना है जो किसी भी बिजली बिल पे होता है। फिर आप Get Bill पे क्लिक करें जिसके बाद इस महीने का बिल शो होने लगेगा।

App NameSuvidha App
Size9.6 MB
Rating3.8 Star
Download1 Million+

4. Haryana Electricity Bill Check App

यह App खास हरियाणा के उपभोक्ताओं के लिए है। अगर आप भी हरियाणा के निवासी है तो आप इस App का इस्तेमाल Haryana Bijli Bill Check करने के लिए कर सकते है। क्योंकि इस app में सिर्फ हरियाणा के ग्रामीण छेत्रो के list ही मौजूद है जिससे कि आप हरियाणा में निवास कर रहे लोगो का बिजली 

बिल चेक सकते है। अगर आप इस एप्लीकेशन को Download करना चाहते है तो मैं बता दूं कि इस App की साइज़ भी कम है जिससे आप कम से कम रैम वाले मोबाइल में भी इंस्टॉल कर सकते है और साथ ही यह App 2G,3G के speed में भी काम करती है जिसे इस्तेमाल करने में आपको और भी आसानी होगी।

इस App की विशेषताएं–

  • अगर आप एक हरियाणा के नागरिक है तो इस App का इस्तेमाल आप बखूबी तौर पर अपने घर के बिजली बिल को चेक करने के लिए कर सकते है। 
  • इस App की मदद से आप इस महीने का बकाया बिजली बिल को  मालूम कर सकते है। 

इस App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक पे क्लिक कर इस App को Download करें।

STEP2. इसके बाद आपको Check Light Bill पे क्लिक करें 

STEP3. यहाँ पे आपको अपना Consumer ID डालकर Proceed पे क्लिक करना है, जिसके बाद आपका बिजली बिल शो हो जाएगा।

App NameHariyana Electricity
Size4.5 MB
Rating3.6 Star
Download10 K+

5. Electricity Bill Check Online

haryana bijli bill check apps

यह एक मात्र ऐसा एप्लीकेशन है जहाँ पे आप किसी भी राज्य का बिजली बिल चेक कर सकते है जैसे बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम गुजरात, आदि जैसे भारत के हर वह छेत्र का बिजली बिल चेक कर सकते है जहाँ बिजली की सफ्लाई की जाती है। इस एप्लीकेशन की मदद से बिजली बिल चेक करने के लिए आपको उपभोक्ता संख्या का पता होना बिल्कुल जरूरी है क्योंकि इसी की मदद से आप किसी का भी 

बिजली बिल चेक कर सकते है। तो दोस्तो इस एप्लीकेशन का Download लिंक नीचे में दे दिया गया है जहाँ से आप इस एप्लीकेशन को Download कर सकते है और आप किसी का भी बिजली बिल मात्र एक क्लिक में ही Download कर सकते है। 

इस App की विशेषताएं–

  • इस App की सबसे बड़ी खाशियत है की यहाँ पे आप भारत के सभी राज्यों की बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते है। 
  • यहाँ पे आप किसी और कन्ट्री का बिजली बिल चेक करना चाहते है तो वह भी चेक कर सकते है। 
  • इस App में आपको Gas से संबंधित कुछ फीचर्स भी उपलब्ध मिल जाएगी जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।  

इस App का इस्तेमाल कैसे करें–

STEP1. इस App को ओपन करते ही आपको कुछ Terms Of Services को एक्सेप्ट कर लेना है। 

STEP2. अब आप अपना कन्ट्री सेलेक्ट कर ले फिर Check Your Bill वाले ऑप्शन पे क्लिक करें। 

STEP3. इसके बाद आप Electricity वाले ऑप्शन पे क्लिक करे और अपना राज्य सेलेक्ट करें।

STEP4. इसके बाद आप उपभोक्ता संख्या डालकर Submit वाले ऑप्शन पे क्लिक करे।

App NameElectricity Bill Check
Size7.3MB
Rating4.1 Star
Download500 K+

6. BijliMitra

अभी मैं आपके लिए बिल्कुल ही लेटेस्ट अपडेट के साथ मे यह एप्लीकेशन लेकर आया हूँ जिसमे आपको बिजली बिल को चेक करने से लेकर बहोत सारे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। मैं आपको बता दूं कि आप यहाँ पर अपने बिजली बिल नंबर या फिर अपने Consumer ID की मदद से बिजली का बील online चेक कर सकते है। आप चाहे तो यहाँ पर अब तक किये बिजली बिल के

भुगतान के हिस्ट्री को भी देख सकते है। अगर आपका पहले कुछ बिजली बिल आया है तो उसे इस एप्लीकेशन की मदद से आप जमा भी कर सकते है। यहाँ पर बिजली बिल को जमा करने के लिए आपको VISA और RUPAYA कार्ड जैसी सुविधा को भी उपलब्ध कराई गई है। यही नही बल्कि आप अगर बिजली बिल को

ऑफलिने जाकर जमा करना चाहते है, तो इसके लिए यहाँ पर आपको Google की सुविधा दी गई है जिसमे आपको नजदीकी बिजली आफिस की लुकेशन को उपलब्ध कराई जाएगी। अगर आप इस एप्लीकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते है, तो इस App के फीचर को भी जरूर पढ़ें।

इस App की विशेषताएं:―

  • इस App की मदद से आप बिजली बिल से संबंधित किसी भी तरह के गड़बड़ी को Online शकायत कर सकते है।
  • इस App की मदद से आप किसी भी चोरी की गई बिजली के बारे इन्फॉर्म कर सकते है।
  • यहाँ से आप अपने मीटर में नाम चेंग करवाने के लिए एप्लीकेशन को डाल सकते है।
  • यहाँ से आप Previous सभी बिजली बिल के हिस्ट्री को देख सकते है।
App NameBijliMitra
Size11MB
Rating3.9 Star
Download1 Million+

7. Bihar Bijli Bill

HLbI1IsJmIOvUyvtU839i IIZeQq9X5Z6CHuV6Uufb5W0xMZe 2NXugT WwLn3NEF JiFjZlnTiD G5JvCSI6KXbHnPD3Cn7CKuSF8QhbC27GMdafCESdU0j7W9p m40GMETOqMU

आप अगर बिहार के निवासी है, तो आपको बिजली बिल जमा करने के लिए एक ओर सुविधाएं उपलब्ध है। मैं आपको बता दु की यह सुविधाएं सिर्फ बिहार के बिजली उपभोक्ताओं का है। आप भी अगर बिहार के उपभोक्ता है, तो अभी ही इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और चेक करें अपनी बिजली बिल को। इस एप्लीकेशन में दक्षिण बिहार और उत्तरी बिहार बिजली बिल का अलग-अलग लिंक

दिया गया है। आप अगर दक्षिण बिहार के निवासी है, तो आप दक्षिण बिहार पर क्लिक करें या फिर आप उत्तरी बिहार पर क्लिक करें। इस प्रकार आप अपनी स्थान को सही से सेलेक्ट करें और फिर अपनी उपभोक्ता संख्या (Consumer ID) को यहाँ पर सही से डालकर सब्मिट करें। 

इस App की विशेषताएं:–

  • यहाँ से आप अपने बिजली बील को Online Payment कर सकते है। 
  • यहाँ से आप Online बिजली संबंधित कंपलेन कर सकते है।
  • यहाँ से नए बिजली कनेक्शन के लिए Apply भी कर सकते है।
  • यहाँ पर आप बिजली संबंधित किसी भी तरह के नोटिस को पढ़ सकते है।
App NameBihar Bijli Bill
Size4.4MB
Rating4.1 Star
Download50 k+

8. Mahavitaran (maharashtra Bijli bill check)

HkV55Eb6ocU34TznGtTf6J1pZil1 9e I8alIhj7N5sUf kCHzagYIyjPSxEv1aWkgpJ78vb9mJZYe 1qW3G5 kebcf7OqwVtbl8IvujcMHI3qHagNBTTd8j5wTY X9HbKdOzCLN

यह एक महाराष्ट्र सरकार द्वारा रेलीसड किया गया उनका अधिकारिक एप्लीकेशन है। जहाँ पर महाराष्ट्र के बिजली उपभोक्ताओं का सभी डिटेल्स उपलब्ध है। अगर आप महाराष्ट्र के रहने वाले है, तो यह एप्लीकेशन आपके लिए ही है जहाँ से आप अपनी बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में बिजली बिल चेक करने के लिए आपको बहोत सारे एडवांस फ़ीचर

दिए गए हैं जो आपकी सुविधाओं को बढ़ाता है। यहाँ पर हर वह शख्स को महाराष्ट्र के निवासी है अपना उपभोक्ता संख्या डालकर अपनी बिजली बिल को आसानी से चेक कर सकते है। यहाँ से आप बिजली संबंधित शिकायत कर सकते है और किये गए शिकायत को ट्रैक भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए इस App के फीचर को जरूर पढ़ें।

इस App की विशेषताएं:―

  • यहाँ से आप अपनी बिजली बिल को देख सकते है और उसकी भुगतान कर सकते है। 
  • यहाँ से आप बिजली संबंधित शिकायत कर सकते है और उसकी स्थिति को ट्रैक कर सकते है।
  • यहाँ से आप नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है। 
  • यहाँ पर आप अपनी मासिक बिजली खपत और बिल राशि का अनुमान लगा सकते है। 
  • यहाँ से आप बिजली Connection में नाम चेंज करने के लिए आवेदन कर सकते है।
App NameMahavitaran
Size13MB
Rating4.3 Star
Download5 Million+

9. UP Light Bill Check Online App

जैसा कि आपको इस एप्लीकेशन के नाम से समझ आ रहा होगा कि यहाँ पर सिर्फ UP बिजली बिल चेक किये जाते है। अगर आप भी UP के किसी भी छेत्र के निवासी हैज़ तो यहाँ पर अपनी बिजली बिल को आसानी से चेक कर सकते है। यहाँ पर आपको ग्रामीण बिजली बिल और शहरी बिजली बिल चेक करने के लिए अलग-अलग फीचर दिए गए है। अगर आप एक ग्रामीण बिजली उपभोक्ता

है, तो इसके लिए आप ग्रामीण बिजली बिल वाले ऑप्शन पे जाए और यहाँ पर अपने बिजली बिल को चेक करने के लिए आप अपना 12 अंको का Account नंबर डालकर Submit करें। जिसके आपका बिजली बिल यहाँ शो कर दिया जाएगा। ऐसा ही अगर आप एक शहर के निवासी है, तो आपको यहाँ पर बिजली बिल चेक करने के लिए Register मोबाईल नंबर और Account नंबर दोनों की जरूरत पड़ेगी जिसे आप यहाँ पर डालकर अपने बिल चेक कर सकते है। 

App NameUP Light Bill Check Online App
Size3.0MB
Rating4.2 Star
Download100 k+

10. MorBijlee (chhattisgarh bijli bill check app)

यह एप्लीकेशन खास छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए है। अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी है, तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करें जिसमे आपको बिजली बिल चेक करने और इससे जुड़ी कई सारी सुविधाएं दी गई है। इस App में दिए गए सुविधाओं को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले

यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर हो जाना है। फिर यहाँ पर आपको बिजली बिल चेक करने के लिए 10 अंको वाली उपभोक्ता संख्या और अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना बिजली बिल चेक करना है। यहाँ पर आपको बिल चेक करने के साथ ही

उसे जमा करने की भी सुविधाएं दी जाती है, तो आप यहाँ से अपना बिजली बिल जमा कर सकते है। यहाँ पर आपको बिजली से संबंधित एक और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि आप नया बिजली बिल कंनक्शन के लिए आवेदन कर सकते है। 

  • यहाँ से आप एक क्लिक में अपना बिजली बिल चेक करें और उसे भुगतान करें।
  • यहाँ आप बिजली शिकायत कर सकते है जिसमे आपातकालीन शिकायत की सुविधा भी दी गई है 
  • यहां से नया बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई लर सकते है।
  • यहाँ से आप मीटर रीडिंग भेज सकते है।
App NameMorBijlee
Size2.6MB
Rating4.4Star
Download500 k+

11. Southern Power

Southern Power Bijli bill checl

यह एक Southern Power एप्लीकेशन है जहाँ पर आप अपने Email या मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन हो कर अपने बिजली बिल को देख सकते है। यहाँ पर आप बिजली बिल चेक करने के साथ-साथ उसका भुगतान एक क्लिक में कर सकते है। यहाँ पर आप अपने पिछले 12 महीनों के लेनदेन के भुगतान बिल को

आसानी से प्राप्त कर सकते है। साथ ही आप कही से बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किये है तो उसके स्तिथि के बारे में आप यहाँ से अपडेट देख सकते है और बिजली संबंधित जानकारी या किसी तरह का शिकायत करने के लिए यहाँ पर आपको Customer Care का सर्विस भी दिया जाता है।

इस App की विशेषताएं:–

  • अपने मोबाइल से अपने बिजली बिल देखें और भुगतान करें
  • अपने मोबाइल से शिकायत दर्ज करें
  • अपनी शिकायत और नई सेवा आवेदन स्थिति के बारे में अपडेट प्राप्त करें
  • अपने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की स्थिति प्राप्त करें
  • पिछले 12 महीनों में अपने उपभोग के पैटर्न का विश्लेषण करें
App NameSouthern Power
Size7.7MB
Rating4.2Star
Download1 Million+

12. PSPCL Customer Service 

अगर आप पंजाब के स्थाई निवासी है तो यह एप्लीकेशन आपको बिजली बिल चेक करने में मदद करेगी जिससे कि आप अपने उपभोक्ता संख्या को डालकर बिजली बिल को घर बैठे चेक कर सकते है। इस एप्लीकेशन को Punjab State Power Corporation Ltd. के द्वारा स्पेशल वहाँ के नागरिकों की सुविधा

के लिए रेलीसेड किया गया है। यहाँ से बिजली बिल चेक करने के लिए आपको किसी एक मोबाइल नंबर से SIGNUP करना होगा फिर आपको My Bill के ऑप्शन में जाकर अपना Consumer ID ऐड कर देना है जिसके बाद आप अपना ID पे क्लिक कर बिजली बिल को पता कर सकते है।

इस App की विशेषताएं:– 

  • यहाँ से आप अपने Current और Previous बिजली बिल चेक कर सकते है।
  • यहाँ पे बिजली Payment की सुविधा दी गई है।
  • यहाँ आप Supply संबंधित Complain या Status चेक कर सकते है।
  • यहाँ से आप Meter से जुड़ी Complain कर सकते है।
App NamePSPCL Customer Service
Size6.5MB
Rating3.1Star
Download1 Million+

13. UP Bijli Bill: बिजली बिल देखें

Up Bijli Bill dekho app

आज यूपी के जनसंख्या के हिसाब से उसके बिजली बिल चेक करने की कई सुविधाएं दी गई है। क्योंकि अभी प्लेस्टोर पर सबसे ज्यादा Up के बिजली बिल चेक करने के लिए एप्लीकेशन उपलब्ध है। इस प्रकार अगर आप भी UP के निवासी है तो आप इस एप्लीकेशन को अपने बिजली बिल चेक करने के लिए इस्तेमाल में ले सकते है।

मैं आपको बता दूं कि यह Up बिजली बिल चेक करने का कोई अधिकारीक App नही है लेकिन इस एप्लीकेशन के अन्दर आपको  आधिकारिक Website का लिंक मिल जाएगा। इस App में आपको ग्रामीण बिजली बिल चेक करने के लिए अलग और शहरी छेत्र के बिजली बिल चेक करने के लिए अलग ऑप्शन दिए गए है। 

App NameUP Bijli Bill
Size1.9MB
Rating4.4Star
Download100 K+

(FAQ):– कुछ पूछे जाने वाले सवालों के जवाब –

1.Bijli Bill चेक करने वाला App कौन-सा है?

हमारे लिस्ट के बेस्ट App में से एक Electricity Bill Check Online है जहाँ पर भारत के सभी राज्य के नागरिक अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।

2.Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare?

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिए आप UP Electricity Bill Check App का इस्तेमाल कर सकते है।

3.Maharashtra Bijli Bill Kaise Check Kare?

महाराष्ट्रा बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे सबसे आसान और बढ़िया एप्लीकेशन Mahavitaran App है। 

Final Word

मुझे आप से यही उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गई bijli bill check karne wala apps की जानकारी आपके लिए जरूर हेल्थ फुल साबित हुई होगी। अभी मैन आपको जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताया हूँ वह प्लेस्टोर पर उपलब्ध सबसे बेहतरी एप्लीकेशन में से एक है। तो दोस्तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप भी करे और इस दूसरों के साथ भी शेयर करे।




टिप्पणियाँ